For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Adani case: विपक्षी सांसदों ने अदाणी मामले को लेकर संसद परिसर में किया प्रदर्शन

11:32 AM Dec 04, 2024 IST
adani case  विपक्षी सांसदों ने अदाणी मामले को लेकर संसद परिसर में किया प्रदर्शन
संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करते विपक्षी सांसद। वीडियो ग्रैब पीटीआई
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Adani case: विपक्षी गठबंधन ‘ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ' (INDIA) के कई घटक दलों के सांसदों ने अदाणी समूह से जुड़े मुद्दे को लेकर बुधवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग दोहराई।

कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कुछ अन्य दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही तय किए जाने की मांग की।

Advertisement


विपक्षी सांसद संसद भवन के ‘मकर द्वार' के निकट एकत्र हुए तथा नारेबाजी की। रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अदाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। अदाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement