For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आदमपुर थाना प्रभारी करेंगे फर्जी रजिस्ट्री की जांच

08:03 AM May 02, 2025 IST
आदमपुर थाना प्रभारी करेंगे फर्जी रजिस्ट्री की जांच
हिसार में समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई करते मेयर प्रवीण पोपली एवं उपायुक्त अनीश यादव। -हप्र
Advertisement

हिसार, 1 मई (हप्र)
जिला में समाधान शिविर में बृहस्पतिवार को मेयर प्रवीण पोपली तथा उपायुक्त अनीश यादव ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।
समाधान शिविर में पहुंचे गांव सीसवाल निवासी राधेश्याम ने उपायुक्त को फर्जी तरीके से करवाई गई रजिस्ट्री की शिकायत दी। इस पर उपायुक्त ने एसएचओ आदमपुर को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग से अर्थशास्त्र प्रवक्ता शेरसिंह यादव व राजनीति प्रवक्ता सुल्तान सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें कुछ महीनों का वेतन नहीं दिया गया है। इस मामले में उपायुक्त अनीश यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मामले की गहनता से जांच की जाए और शिकायतकर्ता का संतुष्ट किया जाए। इसी प्रकार हिसार सेक्टर-13 निवासी राज कुमार आर्य द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स ठीक करवाने की शिकायत पर उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों निर्देश दिए कि वे मामले की जांच करें और गलत टैक्स मिलने पर इसको दुरुस्त किया जावे।
गांव खैरी निवासी कुलदीप सिंह ने गांव मंगाली स्थित स्कूल में आरटीई के तहत एडमिशन न होने तथा गैर मान्यता प्राप्त स्कूल पर कार्यवाही न होने की शिकायत दी। इस पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस मामले में संज्ञान लेते हुए विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, एसडीएम ज्योति मित्तल, एचएसवीपी ईओ आंचल भास्कर, डीएसपी संजीव कुमार, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, डीआरओ विजय कुमार यादव उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement