For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हथिनीकुंड बैराज देखने पहुंचे एसीयूटी आईएएस

08:39 AM May 03, 2024 IST
हथिनीकुंड बैराज देखने पहुंचे एसीयूटी आईएएस
यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में जानकारी लेते एसीयूटी आईएएस। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 2 मई (हप्र)
बृहस्पतिवार को 2022 बैच के एसीयूटी आईएएस अंकित चौकसे, अर्पित संगल, अंजलि श्रोतरिया, ज्योति, शाश्वत सांगवान व राहुल ने जिले के कलेसर राष्ट्रीय उद्यान व हथिनीकुंड बैराज का भ्रमण किया। उन्होंने राष्ट्रीय उद्यान कलेसर में पहुंचकर विस्तार से जानकारी ली व उसके बाद हथिनीकुंड बैराज पर पहुंच कर वहां पर बने आधुनिक कंट्रोल रूम से यमुना नदी के पानी के लेवल के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर रेंज ऑफिसर कलेसर वन क्षेत्र रामफल व मनोज पटवारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement