अभिनेत्री सोनल चौहान और मलाइका अरोड़ा ने गुरुग्राम में सिखाया योग
गुरुग्राम, 21 जून (हप्र)

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर-70 स्थित एलान एपिक मॉल में वेलनेस और लाइफस्टाइल कार्यक्रम सोलसेट में फिल्म अभिनेत्री सोनल चौहान पहुंचीं। उन्होंने खुद योगा करके लाेगों को कई टिप्स दिए। अ जर्नी विदिन यानी अंदर की यात्रा थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत खास योग सत्र से हुई। इस सत्र का नेतृत्व बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान ने किया। उन्होंने बताया कि कैसे दिन की शुरुआत संतुलन और उद्देश्य के साथ करने से जीवन बेहतर बनता है। एलान ग्रुप की मार्केटिंग हेड विधि अत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में हेल्थ को लेकर जागरूक लोग, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए। इसका उद्देश्य था कि हम योग, मानसिक शांति और सेहतमंद जीवनशैली के महत्व को समझें और उसे अपनाएं। इसी तरह, फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा डीएलएफ क्लब में योग सिखाने पहुंची। इस दौरान एक विशेष सत्र में मलाइका अरोड़ा ने लोगों के साथ योग किया। उन्होंने यहां लोगों को योग के प्रति जागरुक किया।