ड्रग्स मामले में ईडी के समक्ष पेश हुई अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह
हैदराबाद, 3 सितंबर (एजेंसी)
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, हैदराबाद में 2017 में ड्रग्स तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ होने के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुई। ईडी ने उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा था। इससे पहले ईडी ने एलएसडी और एमडीएमए जैसे महंगे नशीले पदार्थ की आपूर्ति करने के सनसनीखेज गिरोह के संबंध में तेलुगु फिल्म उद्योग की 10 हस्तियों को समन भेजा था। तेलंगाना के मद्यनिषेध और आबकारी विभाग ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था। ईडी ने इस मामले में तेलुगु फिल्म निदेशक पुरी जगन्नाथ और अभिनेत्री चार्मी कौर से पूछताछ की है। ड्रग्स के इस गिरोह का भंडाफोड़ जुलाई 2017 में हुआ था और ड्रग्स की तस्करी से संबंधित कई मामले दर्ज किए गए थे और एक अमेरिकी नागरिक, एक पुर्तगाली नागरिक, एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक समेत 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरोह के संबंध में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म उद्योग) के कुछ लोगों के नाम सामने आए थे। तेलंगाना मद्यनिषेध और आबकारी विभाग के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने टॉलीवुड से जुड़े कथित ड्रग्स के मामले की भी जांच की थी। उस समय एसआईटी ने रकुल प्रीत से भी पूछताछ की थी। पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी जांच के सिलसिले में भी नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उनसे पूछताछ की थी।