मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अभिनेत्री पायल मुखर्जी बोलीं- मुझसे सड़क पर हुई छेड़छाड़, Instagram पर पोस्ट किया Video

09:51 AM Aug 24, 2024 IST
Payel Mukherjee

चंडीगढ़, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

Payal Mukherjee: प्रख्यात बंगाली अभिनेत्री पायल मुखर्जी (Payel Mukherjee) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डालकर मोटरसाइकिल सवार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बकौल पायल शुक्रवार रात कार चलाते समय उससे छेड़छाड़ की गई।

Advertisement

बताया जा रहा है कि कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में साउथ एक्ट्रेस पायल मुखर्जी की कार का बाइक से एक्सीडेंट हो गया। इस वजह से बाइक सवार ने पहले पायल को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा, जब वह बाहर नहीं आई तो उसने पायल की कार का शीशा तोड़ दिया।

पायल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव किया है। कैप्शन में लिखा हम कहां रह रहे हैं? पायल ने कहा कि उनकी गाड़ी सिर्फ बाइक से टच हुई थी। पायल ने वीडियो में टूटा हुआ शीशा भी दिखाया।

पायल ने शहर में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया। पायल ने कहा कि शहर की भीड़भाड़ वाले स्थान पर भी महिला सुरक्षित नहीं है, जबकि महिला सुरक्षा के नाम पर शहर में रैलियां निकाली जाती हैं।'

Advertisement
Tags :
Actress Payal MukherjeeHindi NewsKolkata newsPayal MukherjeePayal Mukherjee InstagramPayal Mukherjee Molestationअभिनेत्री पायल मुखर्जीकोलकाता समाचारपायल मुखर्जीपायल मुखर्जी इंस्टाग्रामपायल मुखर्जी छेड़छाड़हिंदी समाचार