नारनौल, 6 अप्रैल (हप्र/निस)जिस तरह से पढ़ लिखकर युवा अपना करियर बनाते हैं, अब उसी तरह से खेल भी करियर बनाया जा सकता है। खेलों में भी अब अच्छा पैसा, नौकरी और सम्मान है, इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। उक्त विचार बॉलीवुड अभिनेत्री और खेल प्रमोटर पम्मी मोटन ने शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और सही मार्गदर्शन से खेल प्रतिभा में निखार आता है, इसलिए नशे और बुराइयों से दूर रहते हुए लगातार अभ्यास करें, आप अवश्य सफल होंगे। समाजसेवी बिरदीचंद गोठवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, नीमराना के बॉडी बिल्डर और खेल प्रमोटर गोपाल सोनी, पार्षद प्रतिनिधि सुमेर कांडा, भीम सिंह दहिया आदि उपस्थित थे।