मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Actress Meenakshi Sheshadri- 30 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी 'दामिनी'

02:00 AM Dec 13, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में बुधवार रात को गीता महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देतीं बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 12 दिसंबर ( हप्र) : बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि (Actress Meenakshi Sheshadri) ने कहा कि 30 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। एक जमाने की सुपरस्टार मीनाक्षी 'दामिनी' जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिये याद की जाती हैं। फिलहाल (At the present time) वे एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में फिर से वापसी का इरादा लेकर अमेरिका से मुंबई लौटी हैं। इस बार फिल्मों में काम करने का अवसर उनके पति और दो बेटों ने दिया है।

Advertisement

अब बड़े पर्दें पर फिल्में तैयार करने की पूरी रुपरेखा तैयार कर ली है। मीनाक्षी शेषाद्रि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बुधवार को पहुंची थीं।

'गीता के उपदेश बने सारथी'

इस दौरान मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हर मुकाम तक पहुंचने के लिए गीता के उपदेश उनके सारथी बने। उनके रक्त के कण-कण में पवित्र ग्रंथ गीता वास करती है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें गीता महोत्सव में आने का निमंत्रण मिला तो वे खुद को रोक नहीं पाई। इसी निमंत्रण के बाद (with this purpose in mind) ही कुरुक्षेत्र के लिए महाभारत पर आधारित द्रौपदी डांस ड्रामा तैयार किया। जिसके जरिये अपने मन की भावनाओं को मंच पर प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।

Advertisement

Actress Meenakshi Sheshadri 1995 में गई थीं अमेरिका

'दामिनी' व 'घातक' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद 1995 में वे अमेरिका चली गईं। इसके बाद (Since) फिल्मों से दूर जाने के बाद उन्होंने अपना सारा वक्त परिवार को दिया। हालांकि अमेरिका में रहकर भी (Simultaneously) क्रिएटिविटी का काम किया। इस दौरान ( during कभी कभार ही बॉलीवुड की याद आई। अब परिवार के कहने पर 3 माह पहले 30 साल के लंबे अंतराल के बाद मुंबई आई हैं। जैसे ही स्किप्ट फाइनल होगी (as soon as)वो अगली फिल्म पर काम करेंगी।

ओटीटी नये कलाकारों के लिये बढ़िया मंच-Actress Meenakshi Sheshadri

एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि अब ओटीटी प्लेटफार्म (OTT platform) पुराने और नए कलाकारों को बेहतरीन मंच उपलब्ध करवा रहा है। जिन नए कलाकारों को मंच नहीं मिलता, उनके लिए ओटीटी एक वरदान साबित हो रहा है।

हरियाणा का बॉलीवुड में योगदान सराहा

इस अवसर पर (on this occasion) अभिनेत्री ने कहा कि हरियाणा ने बॉलीवुड को फिल्म जगत की कई नामी हस्तियां दी हैं। इससे स्पष्ट नजर आता है कि हरियाणा की माटी में कला और कलाकारों का अपार भंडार है। इस समय (At present) दक्षिण के क्षेत्र के लोग वर्तमान के दौर के अनुसार बॉलीवुड में काम कर रहे हैं।

जिसके कारण ( Due to this ) साउथ सिनेमा शिखर पर पहुंच गया है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की नारी शक्ति समाज के बदलाव (Changes in Society) में अहम भूमिका निभा रही है।

कला के आगे उम्र मायने नहीं रखती-Actress Meenakshi Sheshadri

उम्र कभी भी कला और कलाकारों की तरक्की में रुकावट नहीं होती। कलाकार किसी भी उम्र में अपना मुकाम हासिल कर सकता है। इतना ही नहीं वर्ष 2025 में ओटीटी नेटवर्क पर भी वे नजर आ सकती है। इसके लिए विचार-विमर्श किया जा चुका है।

Advertisement
Tags :
Bhagavad Gitaeast bengal vs odishaGITA MAHOTSAVgukeshIHARYANA'keerthy sureshKurukshetratnpscकुरुक्षेत्र