For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अभिनेता आयुष शर्मा बोले-मंडी की खूबसूरत वादियों को फिल्मी पर्दे पर लाना मेरा सपना

07:00 AM Oct 03, 2023 IST
अभिनेता आयुष शर्मा बोले मंडी की खूबसूरत वादियों को फिल्मी पर्दे पर लाना मेरा सपना
Advertisement

मंडी, 2 अक्तूबर (निस)
मंडी सदर से विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा के अभिनेता बेटे आयुष शर्मा ने कहा कि मंडी की खूबसूरत वादियों को फिल्मी पर्दे पर लाना उनका सपना है। यहां अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए आयुष शर्मा ने बताया कि आगामी फरवरी माह में उनकी फिल्म की शूटिंग मंडी की खूबसूरत वादियों में होने जा रही है। हिमाचल में शूटिंग करना हर किसी का सपना होता है। मुंबई कंक्रीट के जंगल की तरह है, यहां से निकल कर हर कोई खुली हवा में सांस लेना चाहता है लेकिन कहानी कहां से रिलेट करती है, इसका भी ख्याल रखना पड़ता है। उनकी आने वाली फिल्म जो पारिवारिक होने के साथ-साथ एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी, की शूटिंग मंडी की वादियों में होगी, जिसके लिये लोकेशन देखी जा चुकी है। फिल्म की शूटिंग का शैडयूल एक माह रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अधिकांश फिल्मों की शूटिंग मनाली में होती है लेकिन मनाली के अलावा और भी अनछुए प्राकृतिक सौंदर्यस्थल हैं जिनमें मंडी और लाहौल-स्पीति जिला ऐसे हैं, जहां की खूबसूरती किसी से कम नहीं है और जिनका फिल्मों के पर्दे पर आना आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि वह दिन दूर नहीं है जब पंजाबी सिनेमा की तरह हिमाचल फिल्म इंडस्ट्री का भी नाम होगा। आयुष से राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिवार से संबंध रखने के बावजूद वे राजनीति में नहीं आएंगे। मंडी के लोगों ने उनके दादा पंडित सुखराम और पिता अनिल शर्मा को बनाया है और बदले में उन्होंने भी अपने लोगों के लिए बहुत काम किए हैं। वे अपने काम के दम पर ही जीतते हैं। प्रदेश में आई आपदा के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है और वे अपनी ओर से इस आपदा में मदद करने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement