कोकीन केस में अभिनेता अरमान कोहली गिरफ्तार
मुंबई, 29 अगस्त (एजेंसी)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता अरमान कोहली को उनके घर से कोकीन बरामद होने और इस सिलसिले में दक्षिण मुंबई स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय में रविवार को पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी की टीम ने शनिवार शाम को कोहली के जुहू स्थित आवास पर छापेमारी की थी और उसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें एजेंसी के कार्यालय ले गई थी।
पूछताछ के बाद कोहली के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद कोहली को अवकाश अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें सोमवार तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया। सूत्रों ने रविवार को बताया कि कोहली के घर से थोड़ी मात्रा में कोकीन मिली थी। कोहली ने सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है और टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के भी प्रतिभागी रहे हैं। कोहली के खिलाफ कार्रवाई टीवी कलाकार गौरव दीक्षित की एनसीबी द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद हुई है। एनसीबी ने कोहली से पूछताछ का फैसला मादक पदार्थ के मुख्य विक्रेता अजय राजू सिंह से शनिवार को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ के दौरान हुए कुछ ‘खुलासों’ के बाद किया।