मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डेंगू जांच के लिए निर्धारित 600 रुपये से अधिक वसूले तो होगी कार्रवाई

08:59 AM Jul 01, 2025 IST

गुहला चीका, 30 जून (निस)
एसडीएम गुहला कैप्टन प्रमेश सिंह ने कहा कि मानसून के सीजन में डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियां अधिक फैलने की संभावना बढ़ जाती है। हरियाणा सरकार द्वारा एलिसा एनएस 1 डेंगू जांच के लिए 600 रुपये की राशि निर्धारित की हैं।
इस दौरान निजी अस्पतालों में डेंगू की जांच के नाम पर अधिक शुल्क वसूली की शिकायतें प्राप्त होंगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आमजन को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच प्रयोगशालाओं में मरीजों की जांच के साथ साथ अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। यदि प्लटेलेट्स निजी अस्पतालों से लेनी पड़ती हैं तो खर्च का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा भी किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीमों का गठन कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को डेंगू के लक्षणों तथा उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा कि मच्छरों की वजह से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया तथा जापानी बुखार होने का अंदेशा बना रहता है। प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाया जाए, जिसके अंतर्गत घर, ऑफिस या निर्माण स्थल पर जलभराव न होने दें। यदि कहीं पुराने टायरों में पानी भरा हो तो उसकी सफाई करवाई जाए। स्वास्थ्य विभाग से एसएमओ डॉ. प्रीति सिंगला ने बताया कि मच्छरों की वजह से जो भी बीमारियां पनपती हैं, उनसे बचाव का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement