मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करने वालों पर गिरेगी गाज, डीसी ने दिये पैमाइश के निर्देश

08:57 AM Jun 25, 2024 IST
चरखी दादरी के लघु सचिवालय में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर के दौरान अधिकारियों को निर्देश देतीं डीसी मनदीप कौर। -हप्र

चरखी दादरी, 24 जून (हप्र)
सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने वालों पर जहां सरकार व प्रशासन गंभीर है वहीं ऐसे लोगों पर गाज गिरना तय है। डीसी मनदीप कौर ने अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में सरकारी जमीनों की पैमाइश करते हुए अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। डीसी ने समाधान शिविर में आई अधिकांश अवैध कब्जों व जमीनी मामलों को लेकर अधिकारियों को ठोस कार्रवाई करने के आदेश दिये।
शिविर में ज्यादातर शिकायतें आपसी विवाद, परिवार पहचान पत्र, आय वेरिफिकेशन, बीपीएल प्लाट, अवैध कब्जों आदि से संबंधित आ रही हैं। उपायुक्त मनदीप कौर ने सोमवार को समाधान शिविर के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान करने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीसी ने बताया कि गत 10 जून से शुरू हुए समाधान शिविर में आई शिकायतों में से 40 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने सभी विभागों निर्देश दिए कि राजस्व विभाग के माध्यम से सरकारी जमीन की पैमाइश करवाई जाए और उसके बाद सभी विभाग अपनी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाएं। जरूरत हो तो इस कार्य के लिए पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लें। उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 70 शिकायतें रखी गई, जिनमें से मौके पर ही 25 शिकायतों को समाधान कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement