मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीएम विंडो को गंभीरता से न लेने वालों पर होगी कार्रवाई

08:17 AM Jul 04, 2023 IST
हिसार में सोमवार को बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते उपायुक्त उत्तम सिंह।-हप्र
Advertisement

हिसार, 3 जुलाई (हप्र)
उपायुक्त उत्तम सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को सीएम विंडो की शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए और कहा कि शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में सीएम विंडो की लंबित शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह सोमवार 10 बजे सीएम विंडो एवं जन-संवाद कार्यक्रर्मों की शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी बैठक में विभिन्न बैंकों, पंचायत विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, एचएसवीपी, बिजली निगम, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, नगर योजनाकार, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, नगर निगम, राजस्व विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई।
उपायऊकत ने निर्देश दिये कि सीएम विंडो से प्राप्त एटीआर पर अधिकारी अपने हस्ताक्षर के साथ-साथ अपना नाम एवं पद लिखना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गलत तथ्यों के शिकायत दर्ज करने वाले शिकायतों के खिलाफ संबंधित अधिकारी स्वयं धारा-182 के तहत एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। बैठक में नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, बरवाला के एसडीएम विजया मलिक, सीटीएम राजेश कौथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा, पुलिस विभाग से प्रदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
कार्रवाईगंभीरतावालोंविंडो
Advertisement