For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर होगी कार्रवाई : निगमायुक्त

08:02 AM Jul 10, 2024 IST
सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर होगी कार्रवाई   निगमायुक्त
गुरुग्राम में मंगलवार को निगमायुक्त नरहरि बांगड़ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जुलाई (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि बांगड़ ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन व नगर निगम गुरुग्राम द्वारा पिछले एक माह से लगातार युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इससे शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है, लेकिन स्वच्छता बनाए रखने की भावना नागरिकों में होना बहुत महत्वपूर्ण है। यह देखा जाता है कि मार्केट के दुकानदार तथा रेहड़ी-पटरी विक्रेता अपने कचरे को खुले स्थान पर फेंक देते हैं। यह कूड़ा हवा के साथ उड़कर आसपास के क्षेत्र में फैल जाता है तथा पूरे क्षेत्र को गंदा करता है। जब स्वच्छता कर्मी क्षेत्र की सफाई करने के लिए आता है, तो उसे इस कूड़े को उठाने तथा सफाई करने में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में चाहिए कि दुकानदार या रेहड़ी-पटरी वाले अपने कूड़े को डस्टबिन या वेस्ट बैग में डालकर उसे निर्धारित स्थान पर ही रखें, ताकि जब स्वच्छता कर्मी आए तो वह उसे आसानी से उठाकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था आसानी से दुरुस्त कर पाए। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो दुकानदार या रेहड़ी-पटरी संचालक कूड़े को सड़क, ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ, मार्केट की पार्किंग या अन्य किसी भी सार्वजनिक स्थान पर फेंकेंगे, उनके चालान करने की कार्रवाई को और अधिक प्रभावी किया जा रहा है। स्वच्छता टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं तथा जहां कहीं भी खुले में कूड़ा मिलेगा, तो संबंधित का तुरंत ही चालान करके उसकी भरपाई भी उसी समय करवाई जाएगी। सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक (मुख्यालय) वाईएस गुप्ता व नगर निगम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डा. आशीष सिंगला ने भी वार्ड नोडल अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×