For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाईवे, सर्विस लेन पर राॅन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

11:33 AM Nov 15, 2024 IST
हाईवे  सर्विस लेन पर राॅन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
फरीदाबाद जिले में निकल रहे नए नेशनल हाईवे का निरीक्षण कर ड्राइंग देखते जिला उपायुक्त विक्रम सिंह। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 14 नवंबर (हप्र)
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मजबूत सड़क तंत्र विकास का प्रतीक होता है और फरीदाबाद जिले से निकल रहे नए राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सप्रेस वे सहित जेवर इंटरनेशनल ग्रीन हाईवे फरीदाबाद को विकास के पंख लगाने में सक्षम होंगे। विकासात्मक परिवर्तन के साथ ही आमजन की सुविधा के लिए ये हाईवे बेहतर कनेक्टिविटी का माध्यम बनने जा रहे हैं। डीसी अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सप्रेस वे सहित जेवर इंटरनेशनल ग्रीन हाईवे का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी ने हाईवे के साथ निकल रही सर्विस लेन पर यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राॅन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सप्रेस वे को फिलहाल ट्रायल के तौर पर खोला गया है वहीं जेवर इंटरनेशल ग्रीन हाईवे पर भी तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है।

Advertisement

सर्विस रोड पर हटेगा अतिक्रमण

डीसी विक्रम सिंह ने नेशनल हाईवे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस वे का निरीक्षण दिल्ली बॉर्डर से शुरू किया और नेशनल हाईवे सहित सर्विस लेन पर निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन पर किसी भी रूप से गंदगी न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए और नियमित सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो ताकि लोगों को सुखद वातावरण की अनुभूति हाईवे व सर्विस लेन पर मिल सके। उन्होंने निरीक्षण के दौरान हाईवे के साथ लगते डंपिंग प्वाइंट पर सड़क पर कचरा न फैलने देने के आदेश दिए और कचरे का नियमित निस्तारण करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जिला से निकल रहे इस नए हाईवे के बनने से फरीदाबाद शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने नेशनल हाईवे पुल के नीचे व अंडरपास पर सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पेंटिंग करने को कहा।

फरीदाबाद सेक्टर-65 से शुरू होगा जेवर इंटरनेशनल ग्रीन हाई वे

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्रीन हाई वे सेक्टर 65 फरीदाबाद से शुरू होकर सेक्टर-117 में मोहना पर यमुना एक्सप्रेस वे पर प्वाइंट पर उतरेगा और उसके बाद उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करेगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से फरीदाबाद सहित साथ लगते जिला वासियों को भी लाभ होगा और जेवर एयरपोर्ट तक लोग सीधे पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर एडीसी विश्राम कुमार मीणा, नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह, ईओ एचएसवीपी सिद्धार्थ दहिया, निगम से संयुक्त आयुक्त द्विजा, डीआरओ सुशील शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement