For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अवैध गर्भपात में संलिप्त डॉक्टर पर होगी कार्रवाई

09:21 AM Jun 25, 2025 IST
अवैध गर्भपात में संलिप्त डॉक्टर पर होगी कार्रवाई
Advertisement

चंडीगढ़, 24 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के निर्देश पर लिंगानुपात सुधारने के लिए राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत राज्य के लिंगानुपात में और सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अवैध गर्भपात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही, अधिकारियों को कहा कि यदि कोई डॉक्टर इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें लाइसेंस रद्द करना भी शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को अल्ट्रासाउंड और एमटीपी केंद्रों पर छापेमारी तेज करने और नवजात बच्चों का पंजीकरण अभियान बढ़ाने का निर्देश दिया। खासकर चरखी दादरी जिले में, जहां लक्षित हस्तक्षेप की आवश्यकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement