रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों पर चलेगा डंडा : एसपी नीतीश
भिवानी, 6 नवंबर (हप्र)
भिवानी के नव नियुक्त एसपी नीतीश अग्रवाल ने कार्यक्रम संभालते ही महिलाओं के विरूद्ध अपराध पर तुरंत कार्रवाई करने, साइबर क्राइम व नशे पर लगाम लगाने की बात कही है। उन्होंने संकेत दिए कि जिले में अपराधियों व भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर उनका डंडा तेजी से चलेगा। भिवानी एसपी का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए एसपी नीतीश अग्रवाल ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई । भिवानी एसपी बने नीतीश अग्रवाल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों में तुरंत कार्रवाई करना है। इसके बाद साइबर क्राइम को रोकना है। इसको लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि चोरी व चैन स्नैचिंग की वारदातों को रोकने पर भी पूरा ध्यान रहेगा। एसपी नीतीश अग्रवाल ने रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मचारियों को सख़्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जिला में जीरो टोलरेंस पर काम होना चाहिए। जो कर्मचारी रिश्वत लेता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ तुरंत साथ एक्शन लिया जाएगा।