समालखा की दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई, अवैध निर्माण ढहाये
07:15 AM Jan 18, 2025 IST
Advertisement
समालखा, 17 जनवरी (निस)
समालखा उपमंडल के भापरा एरिया मे साढ़े आठ एकड़ में बनाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर शुक्रवार को जिला नगर योजनाकार ने कार्रवाई की। इन कालोनियों में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) सुनील आंतिल ने बताया कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। इस एरिया में अवैध निर्माण के साथ-साथ करीब 25 डीपीसी भी तोड़ी गई हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते की कि समालखा में जहां भी अवैध कॉलोनी बसाई जा रही हैं,उनकी सूचना जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) कार्यालय में दें, ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement