प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर कार्रवाई, 12 प्रॉपर्टी की सील
फरीदाबाद, 2 जनवरी (हप्र)
नगर निगम के कराधान विभाग फरीदाबाद जोन-1 द्वारा सेक्टर 7 मार्किट, वहीं एक निजी मॉल के अंदर शॉप नंबर एसए-15 और 18 और एलजी-06 सहित करीब 12 प्रॉपर्टी जिनके ऊपर लगभग 66,75,659 राशि बकाया हैं उन पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने सभी कराधान अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि अपने अपने संबंधित क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाले लोगों को नोटिस जारी करें ताकि वे अपना प्रॉपर्टी टैक्स समय रहते जमा करा सकें, अन्यथा ऐसे प्रॉपर्टी मालिकों पर सीलिंग की कार्रवाई की जायेगी।
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि आमजन से अपील की कि वह समयानुसार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं ताकि वह निगम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्रवाई से बच सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम को प्राप्त होने वाला यह टैक्स शहर के विकास के लिए प्रॉपर्टी मालिकों से लिया जाता है। समय पर टैक्स जमा होगा तो शहर का विकास भी बेहतर होगा।