For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बावल में सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई, सामान-रेहड़ियां जब्त

07:51 AM Jun 14, 2024 IST
बावल में सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई  सामान रेहड़ियां जब्त
बावल नगर पालिका द्वारा जब्त की गयी रेहड़ियां। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 13 जून (हप्र)
बावल के बाजारों में बृहस्पतिवार को अवैध कब्जों व अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों व रेहड़ी चालकों में हड़ंकप मच गया। दुकानदारों ने अपना माल डिस्पले करने लिए सड़कों पर रखा हुआ है और चालकों ने रेहड़ियों को बाजारों में अवैध तरीके से खड़ा किया हुआ है। पालिका की टीम चेयरमैन वीरेन्द्र महलावत के नेतृत्व में बाजारों में पहुंची और सड़कों पर रखे सामान व रेहड़ियों को जब्त कर लिया। इन अवैध कब्जों के कारण बावल शहर यातायात जाम की समस्या से जूझ रहा है। पालिका चेयरमैन वीरेन्द्र महलावत ने कहा कि बाजारों में दुकानदारों ने जबरदस्त अवैध कब्जे किये हुए हैं। 2022 में वे पालिका के चेयरमैन बने थे और सबसे पहले बावल को अवैध कब्जों से मुक्ति दिलाने का प्रस्ताव पारित हुआ था। इसी तरह का प्रस्ताव बुधवार को पालिका हाउस की हुई बैठक में पारित हुआ। जिसमें निर्णय लिया गया कि बृहस्पतिवार को बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय के तहत बृहस्पतिवार को छोटूराम चौक, अंबेडकर पार्क, शहीद भगतराम चौक पर कार्रवाई की गई है। रेहड़ी चालकों के लिए पालिका ने अलग से स्थान उपलब्ध कराया हुआ है। इसके बावजूद रेहड़ियां बीच-बाजार खड़ी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से खड़ी की गई रेहड़ी के चालक पर 2 हजार, दूसरी बार 5 हजार व तीसरी बार पकड़े जाने पर रेहड़ी व सामान जब्त किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×