For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रॉपर्टी टैक्स के डिफॉल्टरों पर कार्रवाई; 6 मालिकों ने 48.70 लाख रुपये के चेक सौंपे, 7 प्रॉपर्टी अटैच

08:00 AM Jun 18, 2025 IST
प्रॉपर्टी टैक्स के डिफॉल्टरों पर कार्रवाई  6 मालिकों ने 48 70 लाख रुपये के चेक सौंपे  7 प्रॉपर्टी अटैच
Advertisement

रमेश सरोए/ हप्र
करनाल, 17 जून
प्रॉपर्टी टैक्स के डिफाॅल्टरों के खिलाफ नगर निगम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। शहर की 7 सम्पत्तियों को अटैच यानि कुर्की की गई। इन सम्पत्तियों पर करीब 24 लाख रुपये का टैक्स लंबे समय से बकाया था, जिस कारण यह डिफाॅल्टर की श्रेणी में थे। इन सम्पत्तियों को हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 130 के तहत अटैच किया गया।
यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 14 सम्पत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की जानी थी। इनमें से 7 को अटैच कर लिया गया, जबकि 6 सम्पत्ति मालिकों ने अटैचमेंट की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही करीब 48.70 लाख रुपये की राशि के चेक टीम को सौंप दिए। इसके अतिरिक्त एक प्रॉपर्टी, एनएच 44 स्थित द रूतबा पैलेस के संचालक की ओर से सम्पत्ति कर जमा करवाने के लिए 2 दिन का लिखित में समय मांगा है। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति कर एकत्र करने को लेकर उपरोक्त सभी सम्पत्ति मालिकों को 2-2 नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद इन्हें अटैचमेंट का नोटिस भी जारी किया गया था, परंतु सम्पत्ति मालिकों के द्वारा इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया, जिसके चलते अटैचमेंट की कार्रवाई गई। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए उप निगम आयुक्त अभय सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था, जबकि क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, कर अधीक्षक गगनदीप सिंह तथा प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद कार्रवाई में मौजूद रहे। आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि सभी बकायादार जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दें। उन्होंने चेताया कि कुर्की की गई सम्पत्तियों को अगर कोई व्यक्ति अतिक्रमण या किसी प्रकार की छेड़छाड़ करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

नगर निगम ने शहर की ये सम्पत्तियां कुर्क कीं

कार्रवाई में 7 डिफाॅल्टर सम्पत्तियों की कुर्की की गई, इनमें अस्पताल चौक स्थित बीकानेर भोजनालय जिस 3 लाख 78 हजार 889 रुपये सम्पत्ति कर था। इसी तरह मॉडल टाऊन स्थित कबीर एंटरप्राइसिस पर सम्पत्ति कर 8 लाख 41 हजार 123 रुपये, सेक्टर-8 स्थित एक दुकान पर सम्पत्ति कर 6 लाख 34 हजार 720 रुपये, सेक्टर-7 स्थित एक दुकान पर सम्पत्ति कर 3 लाख 78 हजार 150 रुपये, सेक्टर-4 स्थित भारत गैस भंडारण गोदाम पर सम्पत्ति कर 7 लाख 84 हजार 423 रुपये, सेक्टर-3 स्थित इंडियन मोटर्स हवाई भोजनालय पर सम्पत्ति कर 6 लाख 38 हजार 706 रुपये व प्रीतम नगर स्थित शर्मा सैप्पियर पार्ट्स पर सम्पत्ति कर शामिल 6 लाख 3 हजार 891 रुपये है, जिसे अटैच किया गया।। बता दें कि कबीर एंटरप्राइसिस के मालिक द्वारा अटैचमेंट की कार्रवाई के बाद नगर निगम कार्यालय में आकर सम्पत्ति कर जमा करवा दिया गया है।

इन मालिकों ने मौके पर जमा करवाया टैक्स

अटैचमेंट कार्रवाई के दौरान 6 सम्पत्ति मालिकों ने मौके पर सम्पत्ति कर जमा करवा दिया, इनमें रेड कारपेट लॉन जिस पर सम्पत्ति कर 9 लाख 23 हजार रुपये, विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्कस जिस पर सम्पत्ति कर 9 लाख 18 हजार 35 रुपये, पर्ल फोर्ड शोरूम पर सम्पत्ति कर 9 लाख 97 हजार 645 रुपये, मोती नगर स्थित एक प्रॉपर्टी पर सम्पत्ति कर 5 लाख 5 हजार 371 रुपये, प्रीमत नगर स्थित भंडारण गोदाम पर सम्पत्ति कर 4 लाख 17 हजार 328 रुपये व द डिवाईन बैक्ंवट लॉन पर सम्पत्ति कर 6 लाख 90 हजार 20 रुपये था, मालिकों ने मौके पर ही जमा करवा दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement