जींद जिले में बढ़ते अपराध पर हो कार्रवाई : राजकुमार गोयल
जींद, 14 जून (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने जींद जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर गहरी चिंता जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिन-दहाड़े रिवाल्वर की नोक पर दुकानों में लूट और फिरौती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। गोयल ने हाल ही में नरवाना की एक आपराधिक वारदात का जिक्र करते हुए कहा कि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दो हमलावर एक दुकान में घुसकर दुकानदार पर रिवाल्वर तानते हैं। कैश काउंटर की चाबी मांगते हैं और चाबी नहीं देने पर व्यापारी को गोली मार देते हैं।
इसके बाद कैश बैग लूट कर फरार हो जाते हैं और जाते-जाते फिर से गोली चलाते हैं। खून से लथपथ घायल दुकानदार सौरभ को पहले नरवाना के सिविल अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति में हिसार रेफर किया गया। गोयल का कहना है कि इससे पहले भी उचाना, जींद इत्यादि क्षेत्रों में फिरौती की वारदात हो चुकी हैं, जिनसे जिले के व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है।
राजकुमार गोयल ने जींद के एसपी से मांग की है कि जिले में बढ़ रही फिरौती की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष योजना बनाई जाए। जींद शहर के अलावा नरवाना, उचाना, सफीदों, जुलाना, पिल्लूखेड़ा आदि कस्बों में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। पीसीआर वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त तेज की जाए।
व्यापारियों, सामाजिक संगठनों व आमजन के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठकें आयोजित की जाएं,ताकि लोगों में भय का माहौल नहीं रहे। व्यापारियों व नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।