मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के साथ हाथापाई करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई : गुलशन डंग

09:03 AM May 26, 2025 IST

पानीपत, 25 मई (हप्र)
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने थानेसर नगर परिषद हाउस मीटिंग में पार्षद प्रतिनिधि द्वारा कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ हुई हाथापाई की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश की स्वस्थ लोकतांत्रित प्रक्रिया में इस प्रकार का व्यवहार किसी भी स्थिति में जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि जब इस मीटिंग में किसी बाहरी व्यक्ति या पार्षद प्रतिनिधि की एंट्री बैन थी तो पार्षद प्रतिनिधि को स्वयं इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान कर उसका पालन करें। जब अशोक अरोड़ा ने मीटिंग के नियमों के अनुसार उनसे बाहर जाने का आह्वान किया तो पार्षद प्रतिनिधि ने जिस प्रकार हाथापाई की है, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। गुलशन डंग ने कहा कि अशोक अरोड़ा 36 बिरादरी और पंजाबी समाज के सम्मानित नेता हैं, इस प्रकरण से समस्त समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। गुलशन डंग ने शासन व प्रशासन से इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement