For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गारंटी पूरी न करने वाली पार्टियों के खिलाफ हो कार्रवाई : राजिंदर कौर भट्ठल

08:39 AM Mar 19, 2024 IST
गारंटी पूरी न करने वाली पार्टियों के खिलाफ हो कार्रवाई   राजिंदर कौर भट्ठल
Advertisement

संगरूर, 18 मार्च (निस)
पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल ने चुनाव आयोग और हाईकोर्ट से अपील की है कि गारंटी पूरी न करने वाली पार्टियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि यह मतदाताओं के साथ धोखा है। लहरागागा में एक समारोह में शामिल होने के बाद भट्ठल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गारंटी के नाम को बदनाम कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से जो वादे किये थे, वे आज तक पूरे नहीं किये गये हैं। पंजाब की महिलाएं पिछले दो साल से आज भी एक हजार रुपये देने की गारंटी का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए विधायक राज कुमार चब्बेवाल के मामले में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक महासागर है। पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहता है। कांग्रेस पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

Advertisement

Advertisement
Advertisement