मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कॉपी-किताबें व स्कूल बैग बांटने पर कार्रवाई

09:05 AM Oct 05, 2024 IST

गुरुग्राम, 4 अक्तूबर (हप्र)
बादशाहपुर के ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्थान कॉलोनी सेक्टर-10, गुरुग्राम में एक व्यक्ति लोगों को कॉपी-किताबें व स्कूल बैग बांट रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गई और एक व्यक्ति को कॉपी-किताबें व स्कूल बैग बांटते पाया गया। उसने अपना नाम राजीव यादव निवासी सेक्टर-10 बताया। उसने बताया कि उसके गोदाम में काफी संख्या में बैग व कॉपी-किताबें रखी हैं। पुलिस टीम ने गोदाम में चेकिंग की तो वहां से कॉपी-किताबें व स्कूल बैग मिले। गोदाम पर एक पार्टी के चुनाव चिह्न भी लगे थे। उपरोक्त व्यक्ति के लिए पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के नियमों की अवहेलना के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-10ए की पुलिस ने कार्रवाई की।

Advertisement

Advertisement