मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एसीएस राजपाल ने हवाई अड्डे के रनवे का किया निरीक्षण

10:24 AM Jul 01, 2023 IST
हिसार में शुक्रवार को रनवे का निरीक्षण करते एसीएस राजपाल। -हप्र
Advertisement

हिसार, 30 जून (हप्र)
नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने शुक्रवार को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के निर्माण संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने रनवे का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों की जानकारी ली। बैठक में अधिकारियों द्वारा मुख्य हवाई पट्टी की मजबूती, बरसाती पानी की निकासी सहित सभी कार्याें की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। बैठक में उपस्थित सिंचाई, नागरिक उड्डयन, नगर निगम, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, विद्युत प्रसारण निगम, जीएलएफ, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हवाई अड्डा के निर्माण कार्यों को तत्परता के साथ पूरा करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे को उच्त्तम स्तर के इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाना है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के मानकों के अनुसार ही लोक निर्माण विभाग को विभिन्न निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे समय पर उड्डयन लाइसेंस मिल सके।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अड्डेएसीएसनिरीक्षणराजपाल
Advertisement