हरियाणवी संस्कृति से हुए रूबरू
बहादुरगढ़, 4 अक्तूबर (निस)
एम.डी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने प्रतापगढ़ फार्म का भ्रमण किया। बीएड के विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के संस्थापक रामनिवास छिल्लर, प्रबंधक मंडल निदेशक प्रवीण छिल्लर, डाॅ. सीमा रानी, डाॅ. पूनम चौधरी व कॉलेज प्राचार्य डाॅ. सुरबाला पैकरे मौजूद रहे। प्रतापगढ़ फार्म में हरियाणवी संस्कृति के अनुसार पगड़ी बांधकर, तिलक लगाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया।
विद्यार्थियों ने वहां पर ऊंट व बेलगाड़ी की सवारी, तीरदांजी, बाजरे के दानों को कूटना और झूला झूलने का खूब आनंद उठाया। प्रतापगढ़ फार्म में विशेष आकर्षण के केंद्र माता सीताजी की कुटिया, खरगोश फार्म, बौद्ध वाटिका और मिट्टी के घर रहे। प्राचार्य डाॅ. सुरबाला पैकरे ने बताया कि यह टूर पूर्ण रूप से शैक्षणिक और मनोरंजनात्मक रहा। विद्यार्थी हरियावणी संस्कृति, रीति-रिवाज व संस्कारों से रूबरू हुए।