मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Acid Attack Case : आपत्तिजनक वीडियो परिजनों को दिखाने पर खफा महिला ने दिया था वारदात को अंजाम, CIA ने धर दबोचे आरोपी

07:27 PM Apr 21, 2025 IST

नरवाना, 21 अप्रैल (नरेन्द्र जेठी)
Acid Attack Case : सीआईए स्टाफ व नरवाना पुलिस ने महिला पर हुए एसिड अटैक मामले में मात्र कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए वारदात में शामिल मास्टरमाइंड पति सहित वारदात को अंजाम देने वाली महिला को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पीड़िता के पति बलिंद्र उर्फ बिंदर वासी दबलैन हाल नरवाना व महिला आशु के रूप में हुई है।

Advertisement

गत 19 अप्रैल को हनुमान नगर नरवाना में एक महिला के ऊपर तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया था। तेजाब फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। महिला के विरुद्ध हुए गंभीर अपराध को देखते हुए तुरंत प्रभाव से उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार, एसएचओ सिटी नरवाना, सीआईए प्रभारी नरवाना, एफएसएल टीम व प्रभारी हुडा पुलिस चौकी नरवाना की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक जींद ने सीआईए नरवाना की एक विशेष टीम को मामले में तुरंत कारवाई के आदेश दिए।

सीआईए नरवाना की टीम ने मौका घटनास्थल का बारीकी से अध्ययन किया व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। फुटेज में कुछ अहम सुराग हाथ लगे। सीआईए टीम ने एसिड अटैक में घायल महिला के पति को उठाकर पूछताछ शुरू की। पहले तो आरोपी पुलिस टीम को बरगलाता रहा, लेकिन जब सीआईए ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। आरोपी ने बताया कि अवैध संबंध थे, जिसका पत्नी विरोध करती थी। कुछ माह पहले उसके फोन में कुछ आपत्तिजनक वीडियो पत्नी ने देख लिए थे।

Advertisement

उसने घर पर हंगामा किया था और वह वीडियो आरोपी महिला के परिजनों को दिखाकर उलाहना दिया था। इस बात को लेकर आरोपी महिला आशु काफी नाराज थी। उसने बदला लेने के लिए महिला के पति को उकसाया। दोनों ने करीब 10 दिन पहले तेजाब डालने का प्लान बनाया। इसके अनुसार करीब एक सप्ताह पहले दोनों ने नरवाना से तेजाब की बोतल खरीदी। घटना के दिन आरोपी बलिंद्र ने पत्नी को जूस के अंदर नींद की गोलियां डालकर पिला दी।

जब पत्नी अर्द्धबेहोशी की हालत में पहुंच गई तो आरोपी ने प्रेमिका को तेजाब डालने बारे कहा और खुद घर से चला गया। आरोपिया ने पहले कपड़े बदले और लोवर-शर्ट पहन ली। फिर तेजाब लेकर महिला के घर पहुंच गया। बेसुध पड़ी महिला के सिर, गर्दन, मुह व छाती पर तेजाब डालकर भाग गए। आरोपित महिला ने अपना हुलिया बदलकर पुलिस से बचने की काफी कोशिश की, लेकिन तेजतर्रार सीआईए स्टाफ की नजरों से बच नहीं सकी। आगामी कार्रवाई हुडा पुलिस चौकी नरवाना द्वारा अमल में लाई जा रही है।

Advertisement
Tags :
Acid Attack CaseCIA StaffDainik Tribune newsHaryana Crimeharyana newsHindi Newslatest newsNarwana policeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज