अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उपलब्धि सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा : मोदी
वाशिंगटन, 24 जून (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उपलब्धियों के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि वह भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर में महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। मोदी ने हैरिस की मां की भी भरपूर प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने हजारों मील दूर रहते हुए भी भारत के साथ अपने संबंधों को जीवित रखा।
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा शुक्रवार को विदेश विभाग में अपने सम्मान में दिए गए दोपहर के भोज के दौरान मोदी ने कहा कि मैडम उपराष्ट्रपति, आपने आज इस प्रेरणा को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आप न सिर्फ अमेरिका में, बल्कि भारत में और दुनियाभर में महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। यह वाकई में प्रेरणादायक है।”
अपनी टिप्पणी में मोदी ने कमला की मां डॉ़ श्यामला गोपालन की प्रेरक यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मां डॉ. श्यामला गोपालन 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं। उस वक्त अधिकतर लोगों के पास फोन नहीं हुआ करता था और इसलिए उनकी मां अपने परिवार को चिट्ठियां लिखा करती थीं। उन्होंने भौगोलिक दूरियों के कारण कभी भी भारत में अपने परिवार से नाता नहीं टूटने दिया।”
मोदी ने कहा कि उन्होंने हर तरीके और माध्यम से इस रिश्ते को जीवित रखा। उन्होंने इसका अधिकतम इस्तेमाल किया। भारत के साथ-साथ अमेरिका में अपने जीवन के लिए, उन्होंने दोनों को जोड़े रखा। हजारों मील की दूरी के बावजूद भारत हमेशा उनके दिल के करीब रहा।” अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई बैठकें कीं और पिछले तीन दिनों में कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ”इन सभी बैठकों में एक बात समान थी। इन सभी बैठकों में सभी की राय थी कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच मित्रता और सहयोग को और भी गहरा करने की जरूरत है।