For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आचार्य देवव्रत ने 32 उत्कृष्ट लोगों को किया सम्मानित

07:29 AM Mar 16, 2024 IST
आचार्य देवव्रत ने 32 उत्कृष्ट लोगों को किया सम्मानित
चंडीगढ़ में शुक्रवार को आयोजित वार्षिक ‘आंत्रप्रेन्योर्स एंड अचीवर्स अवार्ड 2024’ समारोह के दौरान मुख्यातिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ सम्मानित हुए व्यक्ति।-हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 मार्च (हप्र)
मीडिया फेडरेशन आफ इंडिया (एमएफआई) और पब्लिक रिलेशंस कौंसिल आफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा होटल माउंटव्यू में आज आयोजित वार्षिक ‘आंत्रप्रेन्योर्स एंड अचीवर्स अवार्ड 2024’ समारोह के दौरान मुख्यातिथि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने विभिन्न कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 32 लोगों और संस्थानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पीआरसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमेन डा. रुपेश सिंह ने स्वागत संबोधन में इस बात पर बल दिया कि उद्यमिता और कारपोरेट देश की अर्थव्यावस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि समारोह में सम्मानित हुये कारपोरेट लीडर्स और उद्यमियों को सम्मानित कर न केवल वे स्वयं प्रेरित हुये होंगे बल्कि समाज में अपनी सफलता का उदाहरण पेश कर अन्य के लिये प्रेरणादायी साबित होंगे।
इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विजेताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अन्य लोगों के लिये भी विकास का मार्ग प्रशस्त करते रहें। कार्यक्रम के दौरान जीना सीखो लाइफकेयर के आचार्य मनीष, चंडीगढ़ स्पाइनल रिहेब की संस्थापक व सीईओ निकी पवन कौर, पीयू की प्रोफेसर नमिता गुप्ता, हरियाणा के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. केके खंडेलवाल, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता धनंजय चौहान, पीजीआई के प्रोफेसर राकेश कपूर, मनराज ग्रेवाल, हिलेरी विक्टर, उमेश शमा, पंजाब पुलिस के एडीजीपी एएस राय, यूटी क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव देवेन्द्र शर्मा, चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ राकेश रंजन सहाय, टेक्स विभाग के अतिरिक्त आयुक्त वीरेन्द्र कुमार पटेल, मिनर्वा अकादमी के मालिक रंजीत बजाज, चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कंवरदीप कौर और राजकुमार सिंह, हरियाणा डीपीआर के संयुक्त निदेशक डा. साहिब राम, होमलैंड ग्रुप के सीईओ उमंग जिंदल, रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड कर्नल डीएस चीमा, पीजीआई से सरयू डी मादरा, सीआईआई महिला विंग की पूर्व अध्यक्षा नगीना बैंस, कैप्टिल एफएम के सीईओ हरदीप सिंह चांदपुरी, सतलुज ग्रुप आफ स्कूल्स के एमडी रिकृत सेराय, ज्योतिषी रोनित शर्मा, जीजीडीएसडी कालेज में वाईसीसी चेयर डा. प्रिया चड्ढा, एमसीएम डीएवी कालेज में वाइसीसी काेआर्डिनेटर मनजोत जोशन, शूलिनी यूनिवर्सिटी से सीजे सिंह, बिल्ड वेल साल्यूशंस के एमडी दिनेश महाजन, फीचर फिल्म रब्ब दी आवाज और ओमेक्स पुरस्कृत हुये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement