आरोपी पीयूष पिपलानी ने वीडियो जारी कर ली हत्या की जिम्मेदारी
पंचकूला, 7 जून (हप्र)
पंचकूला के पिंजौर स्थित अमरावती मॉल के बाहर हुए गोलीकांड में सोनू नौलटा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पीयूष पिपलानी ने एक वीडियो जारी कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। वीडियो में पिपलानी ने खुलासा किया कि उसने यह हत्या गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के सहयोग से की और इसके पीछे संगठित गैंगवार की रणनीति थी।
वीडियो में पीयूष पिपलानी साफ-साफ कहता है कि सोनू नौलटा का कत्ल उसी ने किया है और इसकी पूरी योजना पहले से बनाई गई थी। उसने दावा किया कि सोनू, भुप्पी राणा गैंग के लोगों को रोकना चाहता था और खुद हमारे इलाके में क्राइम करने की सोच रहा था। साथ ही, वह हमारे दुश्मनों को सपोर्ट कर रहा था, इसलिए उसे खत्म करना जरूरी हो गया था।
पीयूष ने इस हत्या की साजिश में अमेरिका में बैठे कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की भूमिका का भी खुलासा किया। उसने कहा कि यह पूरी वारदात अनमोल बिश्नोई के सहयोग से अंजाम दी गई। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की जांच एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने पहले ही कहा था कि यह मामला गैंगवार का प्रतीत होता है और अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा। सोनू नौलटा के परिवार और समर्थकों में इस वीडियो के बाद और ज्यादा गुस्सा है। वे लगातार आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।