सवा लाख रुपये चोरी करने का आरोपी काबू
08:20 AM Nov 30, 2024 IST
जींद (जुलाना) (हप्र)
Advertisement
जुलाना कस्बे की नयी अनाज मंडी में मंगलवार को आढ़ती की दुकान के गल्ले से 1 लाख 25 हजार 500 रुपये चोरी करने के मामले की पुलिस ने पंजाब के संगरूर जिले के माधोपुरी गांव निवासी काका को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी के आढ़ती अखिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी दुकान से किसी ने 1 लाख 25 हजार 500 रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
Advertisement