हाइपॉथिकेशन क्लीयर करवाये बिना प्लॉट बेचने का आरोप, टीडीआई ग्रुप पर मामला दर्ज
07:46 AM Sep 05, 2024 IST
Advertisement
मोहाली, 4 सितंबर (हप्र)
प्लॉटों की हाइपॉथिकेशन क्लीयर करवाए बिना ही टीडीआई ग्रुप की ओर से तीन प्लॉटों को गमाडा के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बेचने के आरोप में टीडीआई कंपनी के खिलाफ पंजाब स्टेट क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गमाडा ने इन प्लॉटों के नक्शे भी पास कर दिए। यह मामला फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले सचिन शर्मा के बयानों पर दर्ज किया गया है। मामले की जांच विजिलेंस की ओर से की गई थी। विजिलेंस ने स्टेट क्राइम को रिपोर्ट बनाकर भेजी थी, जिसके बाद टीडीआई कंपनी के खिलाफ स्टेट क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गमाडा के कई अधिकारियों का नाम भी सामने आ रहा है। जांच चल रही है। आने वाले दिनों में गमाडा अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
Advertisement
Advertisement