मनी एक्सचेंज कंपनी में लूटपाट का आरोपी काबू, 2 फरार
फतेहाबाद, 3 सितंबर (एस)
लालबत्ती चौक पर स्थित मनी एक्सचेंज कंपनी पर हुई लूटपाट के मामले में शहर पुलिस ने बहबलपुर से एक आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव नकटा निवासी कमलदीप के रूप में हुई है। लूटपाट में शामिल तीनों आरोपी दोस्त थे और इनमें से 2 के रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। वे 2014 से उस दुकान से मनी एक्सचेंज करवाते थे। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और उसके 2 अन्य साथियों, लूटी गई राशि, हथियारों व बाइक के बारे में पूछताछ की जाएगी।
2 दिन पहले मुकेश कुमार की दुकान पर 3 युवकों ने ढाई लाख रुपये की लूटपाट की थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो शिकायतकर्ता ने युवकों को पहचान लिया। पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया।
इस संबंध में शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि कमलदीप के 2 साथी बनावाली निवासी सुरेंद्र उर्फ छिंदा और मूसे अहली निवासी सुरेंद्र उर्फ कर्ण की तलाश जारी है। कमलदीप की बहन आस्ट्रेलिया में रहती है जबकि सुरेन्द्र उर्फ छिंदा का भाई जर्मनी में रहता है।
इसलिए वे काफी सालों से उसके पास विदेशी करंसी एक्सचेंज के लिए आ रहे थे।