For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाऊ गैंग को सिम मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार

10:15 AM Apr 04, 2024 IST
भाऊ गैंग को सिम मुहैया कराने का आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

सोनीपत, 3 अप्रैल (हप्र)
मुरथल स्थित गुलशन ढाबे की पार्किंग में हमलावरों की गोलियों का शिकार हुए शराब कारोबारी सुंदर मलिक की हत्या में पुलिस ने जीपीएस के लिए सिम खरीदकर भाऊ गैंग के सदस्यों को उपलब्ध कराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोहतक के गांव बलियाना का हर्ष है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है। मूलरूप से गांव सरगथल फिलहाल पटेल नगर निवासी शराब कारोबारी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा (36) की 10 मार्च को सुबह साढ़े 8 बजे होंडा अमेज कार में सवार होकर आये बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। शराब ठेकेदार बनने से पहले सुंदर मलिक कुख्यात नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर रहा था। पुलिस ने मामले में सबसे पहले सुंदर के दोस्त गांव कैलाना निवासी सन्नी फोगाट उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद अगवानपुर के नवीन को जीपीएस के लिए सिम बेचने के आरोप में पकड़ा था। उसके साथ ही रामनिवास उर्फ कल्लू बुसाना को भी गिरफ्तार कर लिया था। उस पर पुरानी रंजिश के चलते सुंदर को मरवाने का आरोप है। मामले में जींद की नेताजी कॉलोनी निवासी बिट्टू को फरार बदमाशों को शरण देने में पकड़ा था। इसके बाद शार्प शूटर के पिता रोहतक के रिटौली निवासी नरेश उर्फ नेशा को पकड़ा था।
अब इस मामले में मुरथल थाना प्रभारी जसपाल की टीम ने आरोपी हर्ष को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह भाऊ गैंग के सदस्यों को मोबाइल सिम देता था। वारदात में प्रयुक्त जीपीएस में लगा सिम भी हर्ष ने उपलब्ध कराया था। उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। जिससे उससे अन्य सबूत जुटाए जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×