For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नहीं बचेंगे नूंह हिंसा के आरोपी : जाकिर हुसैन

08:36 AM Aug 08, 2023 IST
नहीं बचेंगे नूंह हिंसा के आरोपी   जाकिर हुसैन
Advertisement

गुरुग्राम, 7 अगस्त (हप्र)
हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने आज कहा कि कोई भी दंगाई नहीं बचेगा। उन्हें कानूनी और पंचायती दंड मिलकर रहेगा। हुसैन अपने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे । उन्होंने कहा कि हम इस बात पर शर्मिंदा है कि इस इलाके के नेता हैं और हमें इस दंगे की कोई खबर नहीं थी। कोई प्रशासनिक चूक हुई है या किसी ने साजिश की है । इसका पूरा हिसाब किताब प्रदेश सरकार लग रही है और जो भी दोषी है उसे नहीं बक्शा जायेगा ।
उन्होंने कहा कि जब इस घटना की सूचना उन्हें मिली वह बाहर थे और वहां से दौड़े दौड़े आए हैं तथा तुरंत प्रशासन के साथ मिलकर सभी परेशान, पीड़ित लोगों की लिए प्रशासनिक व व्यक्तिगत इंतजाम में जुट गए थे। उन्होंने कहा यह समय राजनीति का नहीं, फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने और दोनों तरफ पीड़ित लोगों को सद्भावना के रास्ते पर लाने व नजदीक लाने का समय है। इसके लिए प्रयास हो रहे हैं। कांग्रेस विधायक ममन खान इंजीनियर के सोशल मीडिया पर चल रहे बयान पर उन्होंने खुद ही कहा कि जिम्मेवार लोगों को सोच समझकर बोलना चाहिए और लोगों की बात कानून के दायरे में देखी जा रही है सभी को भुगतना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement