मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुशरा बीबी के खाने में ‘टायलेट क्लीनर’ मिलाने का आरोप

07:10 AM Apr 26, 2024 IST

इस्लामाबाद, 25 अप्रैल (एजेंसी)
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनके इफ्तार वाले भोजन में ‘टायलेट क्लीनर’ की दो से तीन बूंदे मिलाई गईं। उन्होंने दावा किया कि क्लीनर कथित तौर पर 24 फरवरी को शब-ए-बारात के दौरान दिए गए भोजन में मिलाया गया। मीडिया रिपोर्ट में बुशरा बीबी की प्रवक्ता मशाल युसूफजई के हवाले से ऐसा दावा किया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘गिरफ्तारी के बाद से बुशरा बीबी की सेहत खराब हो रही है, कुछ तो उनके साथ हुआ है।’ बुशरा और इमरान खान की शादी को फरवरी में ‘गैर इस्लामिक निकाह’ घोषित किए जाने के बाद से वह दो अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद से गाला के अपने मकान में कैद हैं।

Advertisement

Advertisement