मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आढ़ती से 10 लाख की लूट का आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख बरामद

06:30 AM Sep 21, 2023 IST
featuredImage featuredImage

करनाल (हप्र)

Advertisement

जिला पुलिस करनाल को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल मार्गदर्शन में बड़ी कामयाबी मिली है। निरीक्षक गुरविंदर सिंह इंचार्ज सीआईए-वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा आढ़ती से रुपये लूटने वाले एक आरोपी प्रमोद उर्फ मद्दी पुत्र वासी कमालपुर रोड़ान थाना इंद्री को विश्वसनीय सूचना पर सेक्टर-4 ग्रीन बेल्ट करनाल से दिनाक 19 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 3 लाख रुपये नगद और वारदात में प्रयोग अवैध पिस्तौल 315 बोर, एकरौंद व मोटरसाइकिल बरामद की गई। मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई प्रदीप सीआईए वन की अध्यक्षता में पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 6 सितंबर को टी-प्वाइंट सेक्टर-4 करनाल से आरोपी प्रमोद और उसके दोस्त दीपक वासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश ने शिकायतकर्ता बलजीत को पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जांच में पाया गया की आरोपी प्रमोद आदतन अपराधी है। आरोपी प्रमोद को आज पेश न्यायालय करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related News