For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मौत के जाली सर्टिफिकेट बनाकर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप

07:45 AM Apr 26, 2024 IST
मौत के जाली सर्टिफिकेट बनाकर करोड़ों की जमीन हड़पने का आरोप
Advertisement

मोहाली, 25 अप्रैल (हप्र)
पंजाब के एक रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर पर एनआरआई दो भाईयों की गांव कंबाला में 22 एकड़ जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आईपीएस आफिसर ने उनकी मौत के जाली सर्टीफिकेट बनाकर किसी जाली व्यक्ति को उस जमीन का असल मालिक दिखाकर जमीन की विल अपने नाम करवा ली। जबकि 22 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री अफ्रीका (कीनिया) निवासी दोनों भाई अवतार सिंह व नरिंदर सिंह के नाम पर है, जिनमें से अवतार सिंह की वर्ष 1974 में मौत हो चुकी है। एनआरआई नरिंदर सिंह ने इस मामले की शिकायत डीजीपी पंजाब को दी थी जिसके बाद इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया। मामले की जांच चल रही है। एसआईटी में मोहाली के तीन आईपीएस आफिसर तैनात है और केस का आईओ आईजी को बनाया गया है।
यह आरोपी मोहाली में हुई प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान पीड़ितों ने रिटायर्ड आईपीएस आफिसर पर लगाए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×