फसल नष्ट करने का आरोप, केस दर्ज
09:12 AM Dec 15, 2024 IST
Advertisement
रोहतक (हप्र) : महम के निंदाना गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती जमीन पर बिजाई और फसल नष्ट करने का मामला सामने आया है। रिटायर्ड फौजी रामफल, निवासी निंदाना तिगरी, ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रामफल ने बताया कि वह सेना से रिटायर्ड कर्मचारी हैं और कुछ लोगों को लेकर अपने खेतों में बिजाई करने के लिए गए थे। इस दौरान 10-12 लोग आए और उन्हें धमकी देकर बिजाई करने से रोक दिया। आरोप है कि इन लोगों ने गोलियां मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गांववासियों संजय, वीरेंद्र, आनंद, दीपक, जसबीर और धर्मबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement