मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

थप्पड़ से मौत का आरोप, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

12:36 PM Jun 09, 2023 IST

बीबीएन, 8 जून (निस)

Advertisement

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में कांगड़ा निवासी व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में एसपी बद्दी ने दो पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है। एसपी ने एसआईटी गठित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। मृतक के दोस्त का आरोप है कि पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों के थप्पड़ मारने से उसके दोस्त की जान गई।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में विपन कुमार, निवासी गांव जोल, जिला कांगड़ा ने बताया कि बीते रोज जब वह व उसका दोस्त रूप सिंह (48) पुत्र जगदीश राम, निवासी गांम सोनेट, जिला कांगड़ा स्कूटी पर बस स्टैड की तरफ जा रहे थे तो गैस प्लांट मार्ग की उतराई में स्कूटी अचानक बंद हो गई। वे स्कूटी को मरम्मत के लिए पैदल मैकेनिक के पास जाने लगे तो पुलिस पीसीआर कि एक गाड़ी सवार कर्मियों ने निरीक्षण के लिए उन्हें रोक लिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें बोलने का मौका भी नहीं दिया और थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने के कारण रूप लाल स्कूटी सहित गिर गया। आसपास जमा लोगों ने रूप लाल को सड़क से हटाया जबकि पुलिस कर्मी पीसीआर गाड़ी में सवार होकर चले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि रूप लाल को तुरंत निजी वाहन में निजी अस्पताल लाया गया। वहां से डाक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल बद्दी रैफर कर दिया, जहां डाक्टरों ने रूप लाल को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके दोस्त की जान पुलिस कर्मी के थप्पड़ मारने से हुई है।

Advertisement

Advertisement