For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम में मेयर चुनाव फर्जी सर्टिफिकेट पर लड़ने का आरोप

08:19 AM Mar 11, 2025 IST
गुरुग्राम में मेयर चुनाव फर्जी सर्टिफिकेट पर लड़ने का आरोप
गुरुग्राम में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन देते पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय मोर्चा के सदस्य। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 10 मार्च (हप्र)
गुरुग्राम मेयर चुनाव में कथित फर्जी सर्टिफिकेट पर चुनाव लड़ने के मामले में शहर में पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय मोर्चा ने प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि मेयर उम्मीदवार का सर्टिफिकेट तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए।
मोर्चा का आरोप है कि पिछड़ा वर्ग का हक किसी भी सूरत में नहीं हड़पने दिया जाएगा। ज्ञापन महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल प्रजापति की अगुवाई में दिया गया। ज्ञापन में सरकार द्वारा जारी किए गए सभी ऐसे फैसलों और जातियों के बारे में बताया गया, जिसके तहत भाजपा की उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा और कांग्रेस की उम्मीदवा सीमा पाहूजा दोनों ही गलत चुनाव लड़ी हैं। उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी रजनीश गोयल व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय अधिकारी अनिकेत वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इसके आलवा ज्ञापन की प्रति हरियाणा के मुख्य सचिव, अनुसूचित और पिछड़ावर्ग के मुख्य सचिव, सीआडीसी के आलवा अन्य उच्चाधिकारियों की भी ज्ञापन की प्रति भेजी गई हैं। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय मोर्चा की ओर से यशपाल प्रजापति ने कहा कि जान बूझकर गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है। फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर सरकार के साथ साथ पूरे गुरुग्राम के नागरिकोें के साथ धोखा किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की बुनियाद ही झूठ पर रखी हो वह नगर निगम का भला कैसे कर सकते हैं। उनकी लड़ाई जब तक जारी रहेगी जब तक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती हैं।
इस अवसर पर पूर्व डीएसपी बनवारी लाल, पवन बंसल भिवानी, मास्टर मनुदेव, रामेहर, रामकिशन सैन, ओमप्रकाश पांचाल, धर्मपाल, वेदप्रकाश बैरागी, महेंद्र सैन व सुरेंद्र जांगड़ा सहित भारी संख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
पूर्व डीएसपी बनवारी लाल ने कहा कि राजरानी मल्होत्रा और सीमा पाहुजा दोनों के परिजन सुनार का काम करते हैं, लेकिन हैं सामान्य जाति से। गुरुग्राम में इस बार बीसी ए के लिए मेयर पर आरक्षित किया गया, लेकिन दोनों की सुनार का काम करने का फायदा उठाते हुए फर्जी सुनार का सर्टीफिकेट बनाकर चुनाव लड़ लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement