For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रक लूट गिरोह से सामान खरीदने का आरोपी मेरठ से गिरफ्तार

10:04 AM Nov 11, 2024 IST
ट्रक लूट गिरोह से सामान खरीदने का आरोपी मेरठ से गिरफ्तार
Advertisement

पानीपत, 10 नवंबर (हप्र)
पानीपत की सीआईए वन पुलिस टीम ने हाईवे पर ट्रक लूट की पांच वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के बदमाशों से लूटा गया सामान खरीदने वाले आरोपी को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकम्मिल निवासी मेरठ यूपी के रूप में हुई है।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने हाईवे पर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर बीते बृहस्पतिवार को गिरोह के सरगना हथवाला निवासी आरोपी आमिर, भारत नगर निवासी आरोपी मन्नु व हथवाला निवासी आरोपी आदिल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने पांच अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत, दिल्ली में एक-एक व सोनीपत में तीन ट्रक लूट की वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। लूट की इन वारदातों को लेकर संबंधित थानों में मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उन्होंने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए हाईवे पर ट्रक लूटने की योजना बनाई। आरोपी आदिल के पास खुद की मारूति अर्टिगा गाड़ी थी। सभी आरोपी रात के समय अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर हाईवे पर निकलते और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पिछले 20 दिनों में हाईवे पर ट्रक लूट की 5 वारदातों को अंजाम दिया।
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत से लूटे ट्रक का सामान गन्नौर थाना क्षेत्र में दूसरे कैंटर में लोड कर सामान यूपी के मेरठ ले जाकर वहा मुकम्मिल नाम के युवक को 3 लाख 50 हजार रुपये में बेचना स्वीकारा था। आरोपियों को मुकम्मिल से पैसे आगे सामान बिकने के बाद मिलने थे। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग अर्टिगा गाड़ी बरामद कर लूटा गया सामान बरामद करने व वारदात में शामिल फरार आरोपियों व सामान खरीदने वाले आरोपी मुकम्मिल को काबू करने के लिए शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने तोनों आरोपियों की निशानदेही पर शनिवार देर शाम को आरोपी मुकम्मिल को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी मुकम्मिल को न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement