मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्या समेत 11 आपराधिक मामलों में आरोपी काबू

06:53 AM Jul 01, 2025 IST

पंचकूला (हप्र) :

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अमित दहिया के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने कुख्यात अपराधी योगराज उर्फ पिंकी को अवैध हथियार सहित काबू किया है। पुलिस ने बताया कि गत 29 जून को जब डिटेक्टिव स्टाफ की टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि योगराज उर्फ पिंकी निवासी गांव माजरा महताब, जिला पंचकूला, रामबाग रोड कालका स्थित श्मशान घाट के पास अवैध हथियार के साथ मौजूद हैं और किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर दबिश दी और फिल्मी अंदाज में ऑपरेशन को अंजाम देते हुए आरोपी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी से एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। मौके पर ही हथियार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ थाना कालका में मामला दर्ज किया गया।

Advertisement
Advertisement