एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने का आरोपी काबू
08:40 AM Jan 22, 2025 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 21 जनवरी (हप्र)
थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से पैसे निकालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान महेंद्रगढ़ के गांव श्यामपुरा निवासी नीरज के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गढी अलावलपुर के अजय सिंह ने शिकायत दी थी कि 10 जुलाई 2024 को भाई का एटीएम कार्ड लेकर धारूहेड़ा के यूनियन बैंक आफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने गया था। वहां एक व्यक्ति ने धोखे से एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में खाते से 59 हजार रुपये निकाल लिए। इनमें से 29 हजार रुपए की राशि नीरज नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुई। पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी महेंदगढ़ के गांव श्यामपुरा निवासी नीरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है।
Advertisement
Advertisement