For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनी एक्सचेंज शॉप से हजारों डॉलर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

05:40 AM Mar 05, 2025 IST
मनी एक्सचेंज शॉप से हजारों डॉलर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

मोहाली, 4 मार्च (हप्र) : बीती 22 फरवरी को फेज-7 में एक मनी एक्सचेंज शॉप का पिछला दरवाजा तोड़ चोर यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा के डॉलर और दुबई के दिनार चोरी कर ले गया था। इस मामले में सीआईए स्टाफ पुलिस टीम ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय चंडीगढ़ के सेक्टर-39 निवासी अंकुर वैद के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सुखदेव सिंह के बयान पर थाना मटौर में मामला दर्ज किया था। आरोपी से विदेशी करंसी और इंडियन करंसी बरामद कर ली गई है। आरोपी 12वीं पास है और शादीशुदा है।
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह करीब एक साल से बेरोजगार था। वह नशा करने का भी आदी है। उसे कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी। अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए वह चोरी करने लगा। उसने बताया कि फेज-7 में मनी एक्सचेंज की दुकान में चोरी करने से एक दिन पहले बहाने से दुकान में गया और वहां रेकी कर ली। फिर उसने अगले दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चंडीगढ़ सेक्टर-42बी के रहने वाले सुखदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि फेज-7 में एसकी वेस्टर्न यूनियन, मनीग्राम, ट्रांसफासर की एजेंसी है। उसने बताया कि उसने दुबई के 20 हजार दिराम, यूएसए के 2500 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया के 5 हजार डॉलर व कनाडा के 2 हजार डॉलर के अलावा कुछ अन्य डॉलर एक बैग में डालकर अपने दफ्तर में रखे हुए थे। 21 फरवरी को सुबह 7 बजे वह अपनी दुकान खोलकर धूप बत्ती करने के उपरांत दफ्तर को ताला लगाकर चला गया। करीब 9 बजे उसे वर्कर बलविंदर कौर का फोन आया कि दफ्तर का पिछला दरवाजा खुला पड़ा है। वह तुरंत दफ्तर पहुंचा देखा तो दरवाजा टूटा हुआ था और दराज में रखी विदेशी करंसी गायब थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement