मोबाइल फोन चोरी करके यूपीआई से 34 हजार रुपये ट्रांसफर करने का आरोपी काबू
रेवाड़ी, 8 दिसंबर (हप्र)
एक मकान से मोबाइल फोन चोरी करके यूपीआई से लगभग 34 हजार रुपये ट्रांसफर करने के मामले में थाना रामपुरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार के जिला बांका के गांव विरानपुर हाल मद्रास होटल शालीमार बाग दिल्ली के अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि 9 सितम्बर को जिला फतेहाबाद के भुना के चंदन नगर निवासी राजेंद्र कुमार ने शिकायत दी थी कि वह कई साल से रेवाड़ी के मोहल्ला कुतुबपुर में किराए के कमरे में रह रहा है। 3 सितंबर की रात को उसने अपने मोबाइल फोन को अपने कमरे पर चार्जिंग पर लगाया हुआ था। जब वह सुबह उठा तो उसका मोबाइल फोन नहीं मिला। किसी ने उसका मोबाइल फोन चोरी करके उसके बैंक खाते से यूपीआई ट्रांजेक्शन करते हुए 33995 रुपये निकाल लिये है। जिस पर पुलिस ने थाना रामपुरा में चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त अजय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।