महिला से बाली छीनने का आरोपी गिरफ्तार
07:19 AM Dec 20, 2024 IST
Advertisement
टोहाना, 19 दिसंबर (निस)
पुलिस ने एक महिला से सोने की बाली छीनकर भागने के मामले में एक युवक चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना निवासी गुल्लरवाला को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर को वार्ड नं.19 निवासी कृष्णा देवी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह घर के बाहर बैठी थी तो इसी दौरान बाइक पर आए दो युवक उसके कान से सोने की बाली छीनकर फरार हो गए। जांच अधिकारी एचसी शीशपाल ने अहम सुराग जुटाते हुए उपरोक्त युवक को मसाला फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement