किराये पर ली गाड़ी लूटने के आरोपी हिरासत में
06:58 AM Dec 02, 2024 IST
Advertisement
नारनौंद, 1 दिसंबर (निस)
नारनौंद पुलिस ने गाड़ी को किराए पर लाकर गाड़ी को लूटने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविन्द्र उर्फ बिन्द्र निवासी पेटवाड़ व प्रमोद उर्फ भाकड़ा निवासी भूपेन्द्र नगर जींद के रूप में हुई है। थाना नारनौंद में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दोनों युवकों ने 29 नवंबर को मटका चौक टैक्सी स्टैंड हिसार से एक गाड़ी को 1400 रुपए देकर किराए पर ले आए और गांव कुम्भा से पेटवाड़ के बीच में नकली लाइटर गन दिखाकर गाड़ी मालिक से पर्स, फोन व कार को छीनकर भाग गए थे। थाना नारनौंद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
Advertisement