मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध हथियार उपलब्ध कराने का आरोपी गिरफ्तार

10:20 AM Dec 03, 2024 IST

फरीदाबाद (हप्र) :

Advertisement

अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने जेल में बंद रहते हुए अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के आरोपी को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। बीती 6 नवंबर को आरोपी नेत्रपाल और अविनाश निवासी गांव भांकरी को डबुआ सब्जी मंडी से अपराध शाखा सेंन्ट्रल की टीम ने गिरफ्तार कर पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए गए थे। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी विनोद उर्फ बिन्नू ने जेल में बंद रहते हुए अवैध असला उपलब्ध कराया था। आरोपी विनोद उर्फ बिन्नू जोकि करनाल जेल में पिछले 2 साल से बन्द है, वह फरीदाबाद के मामलो में ही जेल बंद था जिसको फरीदाबाद जेल से करनाल की जेल में भेज रखा था। फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाकर माननीय अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पर आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार 34 मामले दर्ज हैं। जिनमें मर्डर, लूट, लड़ाई झगड़े इत्यादि के मामले हैं।

Advertisement
Advertisement